पटवारी काउंसलिंग की अंतिम एवं दूसरी काउंसलिंग कलेक्टर कार्यालय की कक्ष क्रमांक 24, 25 में संपन्न हुई.
अभिलेख अधीक्षक देवी शरण चक्रवर्ती ने बताया कि चयनित पटवारी के लिए अंतिम एवं दूसरी काउंसलिंग आयोजित की गई थी जिसमें 45 चयनित पटवारी को शामिल होना था. उन्होंने बताया कि आज की काउंसलिंग में 16 चयनित पटवारी काउंसलिंग में सम्मिलित हुए जिसमें से 14 चयनित अभ्यर्थी पात्र पाए गए ,दो चयनित अभ्यर्थियों को आपात्र घोषित किया गया.











