“स्वदेशी” संकल्प से गूंजा विधानसभा क्षेत्र

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों से आए भाजपा पदाधिकारियों को अभियान की सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान की अवधारणा और उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी से स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम उपयोग का संकल्प दिलाया।

विधायक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” संदेश को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय कारीगरों, उद्योगों तथा छोटे व्यापारियों को नया संबल मिलेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित करें, ताकि “हर घर स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत” का संकल्प साकार हो सके।