सागर से पुणे तक चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

सागर और आसपास के जिलों के हज़ारों विद्यार्थियों और आईटी प्रोफेशनल्स के लिए यह खुशखबरी है कि सांसद डॉ. लता वानखेड़े की पहल और प्रयासों से सागर (मध्य प्रदेश) से पुणे (महाराष्ट्र) तक सीधी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने जा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वस्त किया है कि इस लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने की दिशा में गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है और शीघ्र ही यह ट्रेन सेवा शुरू होगी। पुणे आज देश के प्रमुख शिक्षा और आईटी हब के रूप में जाना जाता है। सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ से बड़ी संख्या में विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने और प्रोफेशनल्स काम करने के लिए पुणे जाते हैं। वर्तमान में उन्हें भोपाल, इटारसी या झाँसी होकर कई बार ट्रेन बदलकर यात्रा करनी पड़ती है। इस असुविधा से न सिर्फ समय और धन की बर्बादी होती है बल्कि बुज़ुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यात्रा भी मुश्किल बन जाती है।

नई ट्रेन सेवा से होंगे ये लाभ 

◾️विद्यार्थियों और आईटी प्रोफेशनल्स को सीधी सुविधा मिलेगी।

◾️व्यापार और औद्योगिक संपर्क मज़बूत होंगे।

◾️सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना ज़िलों को सीधा फायदा मिलेगा।

◾️बुज़ुर्गों और परिवारों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा संभव होगी।

◾️पुणे जैसे महानगर में बसे प्रवासी परिवार अपने गृह नगर से और आसानी से जुड़े रह सकेंगे।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि “हमारे युवाओं और परिवारों के सामने यात्रा की बड़ी समस्या थी। सागर से पुणे की सीधी ट्रेन सेवा से शिक्षा, रोजगार और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे। क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सांसद वानखेड़े को आश्वस्त किया है कि इस ट्रेन सेवा के लिए मंत्रालय पूरी गंभीरता से काम कर रहा है और बहुत जल्द क्षेत्रवासियों को यह सौगात मिलेगी। रेल मंत्री के आश्वासन के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर है। लोग मान रहे हैं कि सांसद डॉ. लता वानखेड़े की यह पहल विकास और सुविधाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।