सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र में बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं, और संवाद केंद्र में आए सभी नागरिकों को रक्षाबंधन और कजलिया पर्व की शुभकामनाएं दीं।
समस्याओं के निराकरण के दौरान राज्य कर्मचारी संघ, स्थल सहायक प्रकोष्ठ संघ सागर के प्रतिनिधियों ने सांसद से मुलाकात कर समयपाल और चालक के ग्रेड-पे वेतन मे असमानता को दूर करने का निवेदन किया जिसको ध्यानपूर्वक सुनते हुए सांसद डॉ. वानखेड़े ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर समस्या के निराकरण करने का आग्रह किया, इसी क्रम में बीना विधानसभा क्षेत्र से आए सरपंचो और जन प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत मे शमशानघाट के जीर्णोद्धार के संबंध में अवगत कराया। स्वामी परमार्थ देवजी महाराज के सानिध्य में 16 अगस्त को एक दिवसीय नि:शुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर जिसका आयोजक प्रेम परिणय मैरिज गार्डन, तिली चौरहा सागर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पतंजलि योग समिति की ओर से राज्य प्रभारी भगतसिंह जी एवं उनके साथियों द्वारा आमंत्रण दिया गया ।
त्यौहारों की शुभकामनाओं के साथ साझा किए दिल्ली के संस्मरण सांसद संवाद केंद्र में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने रक्षाबंधन और कजलिया पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करते हैं इस अवसर पर सांसद ने दिल्ली प्रवास के अनुभव भी साझा किए।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, रामेश्वर नामदेव, उमेश सिंह केवलारी, एड. रोशन कुर्मी, निकेश गुप्ता, मनीष नेमा, अशोक तिवारी, संतोष ठाकुर, रवि ठाकुर, प्रदीप राजौरिया, आशालता सिलाकारी, जयंती मौर्य, विजय जडि़या, रमेश चौधरी, रूपेश जडि़या, मनोज ठाकुर, दिनेश ठाकुर, गोविंद कुर्मी, रामचरण अहिरवार, गोलू यादव, करतार लोधी, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें।
















