सावन के महीने में और जन्माष्टमी के समय जब पूरा शहर सागर भक्ति रस में डूबा हुआ है।उसी समय ‘रंग के साथी’ ग्रुप के कुछ चित्रकार अपनी कूची से रंगों को आकार दे रहे हैं। यह उनका अलग भाव है, जिसमें डूबकर वे वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के चित्र बना रहें हैं। रंग आर्ट इंस्टिट्यूट में इन दिनों एकाग्रचित्त होकर पेंटिंग बनाने में जुटे कलाकार ऐसे ही नजर आते हैं, संस्था के 12 चित्रकारों ने कैनवास पर वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज की अलग-अलग भाव भंगिमाओं को अपने चित्रों में जीवंत करने की कोशिश की हैं।
रंग आर्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर और चित्रकार असरार अहमद ने श्री प्रेमानंद महाराज की पेंटिगों की सीरीज बनाने के बारे में कहा कि, एक सच्चा संत किसी एक मजहब का नहीं होता, पूरे समाज का होता है। इसी वजह से हम साथी कलाकारों के मन में उनकी पेटिंग बनाने की इच्छा जागृत हुई।
‘रंग के साथी’ ग्रुप की चित्रकार अंशिता बजाज वर्मा ने कहा कि असरार सर ने अपना आइडिया हम सबको बताया और हम साथी कलाकार प्रेमानंद महाराज जी के चित्रों की श्रृंखला बनाने में जुट गए।
हमारी टीम के 12 चित्रकारों ने प्रेमानंद महाराज जी के चित्रों को जल रंग, पोस्टर कलर, पेस्टल कलर, पेंसिल कलर एक्रिलिक कलर का उपयोग करके बनाया हैं। उन्होंने बताया कि इन चित्रों को बनाते हुए सभी कलाकारों को सुखद अनुभूति हुई ।
चित्रकार असरार ने बताया कि प्रेमानंद महाराज के बनाये इन चित्रों को 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को वरदान होटल के हॉल में सागर के प्रबुद्धजनों को प्रदर्शनी के माध्यम से हम दिखा रहे हैं । प्रदर्शनी का शुभारंभ सागर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया जाएगा ।
चित्र प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सागर के नागरिकों को देखने के लिए रखी गई, आप सब आकर इन चित्रों को नज़दीक से देख सकते हैं । यह चित्र प्रदर्शनी नगर के लोग तो देखेंगे ही, अगर संभव हुआ तो वृंदावन जाकर प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में भी इन चित्रों को दिखाने की योजना है ।
आपको बता दें कि ‘रंग के साथी’ ग्रुप सागर की एकमात्र ऐसी संस्था है, जिसने सागर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चित्रकला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस संस्था के कलाकार पूरे साल भर नियमित रूप से चित्रकारी करते ही हैं, समय-समय पर विषय विशेष पर चित्रों की सीरीज भी बनाते हैं। इस संस्था के कलाकारों ने कुछ अरसे पहले भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े चित्रों की एक बड़ी श्रृंखला तैयारी की थी, जिसका प्रदर्शन सागर के अलावा अन्य स्थानों पर भी किया जा चुका है। संस्था के कलाकारों ने बुंदेलखंड के लोक चित्रों की भी एक श्रृंखला बनाई थी जिसका प्रदर्शन खजुराहो नृत्य महोत्सव में किया जा चुका है।
यह संस्था बिना किसी सरकारी सहायता के सागर जैसे छोटे शहर में चित्रकला के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही है।
रंग के साथी ग्रुप के चित्रकार असरार अहमद, अंशिता बजाज वर्मा, अंजू मिश्रा,अर्चना तंतुवाय, मोनिका जैन, अभिषेक जैन, शालू सोनी,ख़ुशी जैन, अक्षय दुबे,खुशाली साहू, शैलेश रैकवार और मेघा शर्मा ने प्रेमानंद जी महाराज के चित्र बनाए हैं ।











