सागर : विकास को लेकर सांसद विधायक दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से कर रहे मुलाकात

सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े और विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात की और कैंट क्षेत्र के विलय को लेकर चर्चा की साथ ही दोनों जनप्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से भी मिले और मंत्री के समक्ष बीना रिफायनरी भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की ।

सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. (श्रीमती) लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सहित सागर के कैंट क्षेत्र के नगर निगम में विलय का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और इसमें आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग रखी।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि “सागर का कैंट क्षेत्र नगर निगम से लगा हुआ है और यहां की जनसंख्या 50 हजार से अधिक है। लंबे समय से कैंट क्षेत्र को नगर निगम में विलय करने की मांग की जा रही है। विलय न होने के कारण यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त कैंट क्षेत्र में स्थित बंगले और खाली पड़ी भूमि का हस्तांतरण यदि शीघ्र किया जाता है तो नए विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध होगी और विकास के नए द्वार खुलेंगे।”

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी कहा कि कैंट क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में विलय की देरी बड़ी बाधा है। उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर राज्य सरकार और स्थानीय निकायों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।

साथ ही दोनों जनप्रतिनिधियों ने भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सागर जिले में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत सहयोग उपलब्ध कराने की मांग रखी।

 विधायक जैन और सांसद वानखेड़े ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि भोपाल स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) तथा बीना की भारत-ओमान रिफाइनरी लिमिटेड (BORL) इन दोनों प्रतिष्ठानों को सीएसआर के तहत सागर जिले में विद्यालयों के उन्नयन और अन्य जनहितकारी विकास कार्यों में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया जाए।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि “सागर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई विद्यालय बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे हैं। यदि BHEL और BORL जैसी बड़ी कंपनियां सीएसआर फंड के माध्यम से सहयोग करती हैं तो शिक्षा और विकास की दिशा में बड़ा परिवर्तन संभव है।”

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि “सीएसआर के अंतर्गत होने वाले कार्यों से न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहयोग मिल सकता है। सागर जिले को इस दिशा में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”

 केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने दोनों जनप्रतिनिधियों की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सीएसआर के प्रभावी उपयोग से जनता को सीधा लाभ पहुंचे, इसके लिए मंत्रालय स्तर पर आवश्यक पहल की जाएगी।”