सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने देश के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर सागर में चिड़ियाघर निर्माण और सिटी फॉरेस्ट के विकास को लेकर महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
विधायक जैन ने मंत्री को बताया कि पूर्व में नेशनल जू अथॉरिटी द्वारा सागर में चिड़ियाघर की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन बजट की कमी के कारण योजना आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने आग्रह किया कि अब CAMPA (compensatory Afforestation Fund Management and planing Authority) फंड के माध्यम से इस परियोजना हेतु राशि स्वीकृत की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने सागर के सिटी फॉरेस्ट के उन्नयन तथा मंगलगिरी सिटी फॉरेस्ट के विकास हेतु भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
इस पर मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि “आप प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से भेजिए, ताकि केंद्र स्तर पर इन पर सकारात्मक कार्यवाही की जा सके।”
विधायक जैन ने कहा कि सागर में चिड़ियाघर और सिटी फॉरेस्ट का विकास होने से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, पर्यटन और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, शहरवासियों को मनोरंजन और प्राकृतिक माहौल का बेहतर साधन मिलेगा।
















