सागर : महापौर ने निगम कार्यालत में फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त राजकुमार खत्री,एम आईं सी सदस्यों, पार्षदों एवं नगर निगम के कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर हवा में गुब्बारे छोड़े।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज सभी देशवासियों का सबसे बड़ा खुशी का दिन है क्योंकि हम 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ , इस आजादी को प्राप्त करने में हमारे देश के असंख्य लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, मैं देश के लिए बलिदान देने वाले सभी अमर शहीदों को नमन करती हूं। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देशभक्ति की अलख जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया है जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित हुई है।

महापौर ने कहा कि नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत एवं नागरिकों के सहयोग से सागर नगर निगम को पहली बार स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में पूरे देश में 10 वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अगर दृढ़संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो सीमित संसाधनों के बावजूद भी हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। अब हम शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में हर घर, हर गली स्वच्छता अभियान प्रारंभ करेंगे।

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि आज हम स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर पा रहे हैं यह उन अमर शहीदों के कारण जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है , ऐसे सभी शहीदों को नमन करता हूं। स्वतंत्रता के बाद देश ने प्रगति की ओर कदम बढ़ाना प्रारंभ किया और प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में जब देश की बागडोर संभाली तब से देश सभी क्षेत्रों में लगातार उन्नति कर रहा है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया तो देशवासियों में स्वच्छता की भावना विकसित हुई और इसे सभी ने आत्मसात किया। नगर निगम ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में प्रथम बार 23 वीं रैंक प्राप्त की और अब हम पूरे देश में 10 वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि आज संकल्प लें कि जिस तरह स्वच्छता अभियान में काम किया है उसी तरह एक बकाया वसूली अभियान निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रारंभ करें जिससे वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। निगम अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें महापौर जी, निगमायुक्त एवं परिषद के द्वारा हल किया जाएगा।

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में देश में 10 वीं रैंक प्राप्त करने में महापौर, निगम अध्यक्ष एवं पार्षदों के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है इसलिए नगर निगम द्वारा एक अलग कार्यक्रम कर सभी को पुरस्कृत किया जाएगा ।


कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी,एम आईं सी सदस्य रुपेश यादव, शैलेंद्र ठाकुर, धमेंद्र खटीक ,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, याकृति जड़िया, श्रीमती वैदेही पुरोहित, श्रीमती रुबी कृष्ण कुमार पटेल, कन्हई पटेल, विशाल खटीक,रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।