सागर पहुँची संदेश यात्रा

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में श्री गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर असम से प्रारंभ हुई “श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा” का आज सागर में भव्य स्वागत किया गया।

यात्रा की अगवानी में बड़ी संख्या में सभी समाज के लोगों ने पूरे आदरभाव से पुष्पवर्षा कर और जल पिलाकर स्वागत किया। पूज्य गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति स्वरूप उनके शस्त्रों के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने नमन किया।

सागर में प्रवेश के समय विभिन्न वार्डों एवं संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । गल्ला मंडी, छोटा करीला पर संत रविदास वार्ड के निवासियों ने चेतराम अहिरवार एवं प्रभु दयाल साहू के नेतृत्व में स्वागत किया।

भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी द्वारा भाग्य अस्पताल के सामने पुष्पवर्षा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से सुरेंद्र जैन (मालथौन), अजीत जैन, नीटू, रितेश जैन (मड़ावरा), प्रियेश जैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

शास्त्री वार्ड में शिवा टायर गली के सामने पार्षद संजय दुबे के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

संत कांवरराम वार्ड में गुरुद्वारा परिसर के पास पूज्य सिंधी समाज द्वारा पार्षद कैलाश हंसानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोगों एवं मातृशक्ति ने यात्रा का स्वागत किया।

सुभाष नगर वार्ड में नगर निगम अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद वृंदावन अहिरवार के नेतृत्व में यात्रा का अभिनंदन किया गया।

तुलसी नगर वार्ड के लोगों ने पार्षद कन्हई पटेल के नेतृत्व में स्वागत कर नमन किया।

भगवानगंज चौराहे (अंबेडकर मूर्ति) पर अहिरवार समाज एवं भगवानगंज वार्ड वासियों ने पार्षद रामू अहिरवार के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया।

गौरतलब है कि यात्रा से एक दिन पूर्व विधायक जैन ने यात्रा मार्ग में आने वाले सभी वार्डों के जनप्रतिनिधियों की बैठक कर उनसे आग्रह किया था कि वे इस पावन यात्रा का स्वागत कर परम पूज्य गुरु तेग बहादुर जी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँ।

गुरु सिंह सभा एवं गुरुद्वारा कमेटी ने विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का आभार व्यक्त किया।

विधायक जैन ने कहा कि –

“सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने अपना बलिदान दिया। यह संदेश यात्रा उनके शौर्य और त्याग की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के साथ ही वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए नई प्रेरणा बनेगी।”