नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम द्वारा यातायात व्यवस्था में बाधक शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा रुप से विचरण करने वाले पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस एवं गौशाला में बंद कराने के अभियान के तहत अतिक्रमण टीम द्वारा रविवार को दीनदयाल चौराहे से तिली हॉस्पिटल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज तिली चौराहा एवं राजघाट चौराहा पर आवारा पशुओं एवं नंदी को पकड़ने की कार्रवाई की गई, जिसके तहत पशु मालिक आशीष जैन नेपाल पैलेस, जगदीश सोनी अहमद नगर ,अर्पित यादव कृष्णगंज,ओम प्रकाश पटेल गोपालगंज एवं राजू यादव पिता वृंदावन यादव के पालतू पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया तथा सभी पशु मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अतिक्रमण टीम द्वारा जिला अस्पताल एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने से निर्माणाधीन बिल्डिंग के मटेरियल को सड़क पर पड़ा होने पर उसे उठाने की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस एवं गौशाला में बंद कराने एवं संबंधित पशु मालिकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश अतिक्रमण प्रभारी को दिए गए थे, जिसके बाद रविवार को अतिक्रमण टीम द्वारा पालतू पशुओं को मुख्य मार्गों पर विचरण करने के लिए छोड़ने पर संबंधित पशु मालिकों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
नगर निगम द्वारा यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस एवं गौशाला में बंद कराने हेतु प्रारंभ किया गया यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
“निगमायुक्त ने नागरिकों से की अपील”
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिन नागरिकों के पास पालतू पशु हैं वे अपने जानवरों को घर में बांधकर रखें उन्हें सड़कों पर विचरण करने के लिए न छोड़ें अन्यथा अतिक्रमण टीम द्वारा उन्हें पकड़कर कांजी हाउस में बंद कर दिया जाएगा तथा संबंधित पशु मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए पशु मालिक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
















