सागर के सुगम परिवहन को लेकर सांसद विधायक की एक राय

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नई दिल्ली पहुंचकर सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक जैन ने शहर एवं क्षेत्र की सड़क संबंधी प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए मंत्री को मांग पत्र सौंपा।

विधायक जैन ने विशेष रूप से सागर के खुरई रोड के चौड़ीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि सागर नगर अंतर्गत खुरई बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी चौराहे तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है जो खुरई बायपास एवं लेहदरा नाका को आपस में जोड़ता है, जहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क चौड़ीकरण होने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी,इसकी चौड़ाई 8 मीटर से बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी इसमें बीच में डिवाइडर आएगा।

इसके अलावा विधायक जैन ने राहतगढ़ बस स्टैंड ओवर ब्रिज की एक भुजा को भगवान गंज होते हुए कबूला पुल के पास उतारने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज शहर के मध्य में स्थित है और यहां पर घनी आबादी के कारण यातायात का भारी दबाव रहता है। यदि इसकी एक शाखा शनि मंदिर स्थित कबूला पुल पर निकाली जाती है, तो शहर में यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।

सांसद लता वानखेड़े ने भी इन दोनों मांगों का समर्थन किया और मंत्री से शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया,इसके अतिरिक्त उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर चर्चा की

इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद एवं विधायक को आश्वस्त किया कि मंत्रालय स्तर पर जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक निर्णय लेकर आपको सूचित किया जाएगा। ।