शिक्षा के क्षेत्र में नया सवेरा: 172 विद्यार्थियों को मिली ‘विकास की साइकिल’, विधायक प्रदीप लारिया ने सरकार की शिक्षा नीति को बताया मील का पत्थर
मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी निःशुल्क साइकिल वितरण योजना ने आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को दो अलग-अलग समारोहों में कुल 172 विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित कर उनके स्कूल आने-जाने के सफर को आसान बना दिया। इस अवसर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रमों में जहां विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर था, वहीं विधायक लारिया ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के समग्र विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जोरदार प्रस्तुति दी।
योजना के तहत, शासकीय माध्यमिक शाला गढ़ौली (विकासखंड सागर) में 24 और सांदीपनि विद्यालय नरयावली (विकासखंड राहतगढ़) में 148 विद्यार्थियों को साइकिलें प्रदान की गईं। साइकिल पाकर विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके चेहरे खिल उठे।
सांदीपनि विद्यालय नरयावली में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, “मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली है और देश के शैक्षिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।” विधायक ने सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रस्तुति देते हुए कहा कि यह सरकार शिक्षा के समग्र विकास के लिए प्राणपण से समर्पित है।
लारिया ने आगे कहा कि शासकीय स्कूल अब केवल पढ़ाई के केंद्र नहीं रह गए हैं, बल्कि यहां विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं के लाभ के साथ-साथ अच्छे संस्कार, खेलकूद की सुविधाएं, कैरियर मार्गदर्शन और समय पर छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है, ताकि ग्रामीण और निर्धन तबके का कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने इस योजना को विद्यार्थियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे विशेषकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को बड़ी राहत मिली है।
कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया, जिसमें वरिष्ठ गुलाब सिंह राजपूत,चैन सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद घोसी, सोहन लोधी, ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता -पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इस निःशुल्क साइकिल वितरण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सरकार शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
















