सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सपरिवार गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने निवास के सामने लगातार 35 वर्षों से विराजमान किए जा रहे गणपति बप्पा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर स्थापना की और उन्होंने प्रभु की कृपा मानी कि यह उनके जीवन का सौभाग्य है कि उन्हें 35 वर्षों से बप्पा की सेवा और भक्ति का अवसर प्राप्त हो रहा है क्योंकि गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं और उनकी कृपा से हर कार्य सफल होता है ।
इसलिए उन्होंने समस्त लोकसभा क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये उनके सुखी, समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना की।।
















