सागर सांसद डॉ. गुड्डू वानखेड़े ने निवास कार्यालय में बैठकर सुनी नागरिकों की समस्याएं
जनसुनवाई के दौरान मकरोनिया चौराहा क्षेत्र से आए व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और व्यापारियों की संयुक्त बैठक बुलाने के दिए निर्देश ।
सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने बुधवार को निवास कार्यालय मकरोनिया में जनसुनवाई कर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आये नागरिकों को सांसद वानखेड़े ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से ‘वोकल फोर लोकल’ की भावना के साथ स्थानीय कारीगरों से निर्मित वस्तुएं खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘हर घर स्वदेशी’ ‘घर-घर स्वदेशी’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमें अपने शहर और गांव के छोटे कारीगरों और व्यापारियों की दीपावली भी रोशन करनी चाहिए।
जनसुनवाई के दौरान मकरोनिया चौराहा के छोटे व्यापारियों और नागरिकों ने सांसद जी को ज्ञापन देकर अवगत कराया की नगर पालिका मकरोनिया द्वारा जो चौराहे के पास चौपाटी का निर्माण कराया जा रहा है उसके निर्माण हो जाने से छोटे-छोटे दुकानदारों की दुकान पीछे चली जाएंगी जिससे उनका रोजगार प्रभावित होगा साथ ही साथ इस क्षेत्र में पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिसको सुनते हुए उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र का विकास भी अवरुद्ध न हो और व्यापारियों को भी असुविधा न हो ऐसी व्यवस्था की जाना आवश्यक है इसलिए उन्होंने दूरभाष पर मकरोनिया सीएमओ से चर्चा की और निर्देशित किया कि 17 तारीख को दोपहर 11:00 बजे सांसद, स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदो, व्यापारियों और नागरिकों की बैठक बुलाई जाए जिससे सर्व सम्मति से ऐसा रास्ता निकाला जाए जिसमें दुकानदार प्रभावित न हो, नागरिकों को सुविधा हो और क्षेत्र का विकास कार्य भी प्रभावित न हो।
वहीं कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समाज के सामूहिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन कराने की मांग रखी। इसके अलावा अन्य नागरिकों ने सफाई, सड़क लाइट और नाली जैसी स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।
सांसद वानखेड़े ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को दूरभाष और पत्र के माध्यम से शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही सांसद वानखेड़े ने नागरिकों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता है, साथ ही त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर समाज में आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है
















