शिवसेना संगठन के तत्वाधान में दशहरा पर हुई मार्शल आर्ट कला अखाड़ा श्री नवदुर्गा झांकी प्रतियोगिता के पुरुस्कारों का वितरण समारोह गुजराती बाजार सागर में सम्पन्न हुआ।
जहाँ 30 काली कमेटी, 11 अखाड़ा मंडल सहित उत्कृष्ट कार्य के लिए 62 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ पीठाधीश्वर महंत विपिन बिहारी महाराज, महंत केशवगिरी महाराज, पुजारी पुरोहित संघ के संभाग अध्यक्ष पं. राजेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष पं. शिव प्रसाद तिवारी, पं. पुरषोत्तम गौतम शास्त्री, पं. शिव नारायण शास्त्री, पं. श्रीराम दुबे, पं. रघु शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचारण विधि से स्वस्तिवाचन कराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, आर. एस.एस. विभाग संघ चालक डॉ.जी.एस.चौबे, विश्व हिन्दू परिषद् जिलाध्यक्ष पं. अजय दुबे, एस.वी.एन. कॉलेज कुलाधिपति पं. अजय तिवारी, ब्राह्मण समाज युवा अध्यक्ष पं. भरत तिवारी, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. पी.एस. ठाकुर थे। समारोह के दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने शस्त्र कला में हैरतंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। वही मलखम्ब के नौनिहाल बालकों के प्रदर्शन को सभी ने सराहा । पुरुस्कृत किये गये अखाड़़ों में श्री राम अखाडा बड़कुआं उस्ताद महेंद्र ठाकुर, श्री सत्यगुरु व्यायाम शाला राजीव नगर वार्ड, श्री हरदौल अखाड़ा मुहाल नं. 14 सदर उस्ताद मेवालाल जाटव, मां शारदा व्यायाम शाला गुरु गोविन्द सिंह वार्ड उस्ताद राजकुमार पहलवान, श्री बालाजी पवन सुत व्यायाम शाला आंबेडकर वार्ड उस्ताद मुकेश लड़िया , श्रीराम अखाड़ा हनोता उबारी उस्ताद संदीप लोधी, श्री दुर्गा वाहनी अखाड़ा विश्व हिन्दू परिषद, उस्ताद दुर्गा कुशवाहा शामिल थे। पुरुस्कृत काली कमेटी में कांधे वाली काली पुरव्याऊ, भैयाजी वेद काली कमेटी मोहन नगर वार्ड, श्री संकट मोचन दुर्गा समिति कजलीवन मैदान, श्री जगत जननी दुर्गा उत्सव काली कमेटी सराफा बाजार, नव युवक बाल्मीकि समाज नव दुर्गा समिति मढ़िया गुरु गोविन्द सिंह वार्ड, श्री लालकमल काली कमेटी कटरा, जय मां भगवती काली कमेटी नगर सुंदरी राजीव नगर वार्ड, जय दुर्गे नवयुवक काली कमेटी माता मड़िया, श्री शुभ सफेद कमल काली कमेटी बाहुबली कॉलोनी, श्री नवयुवक कैली कमेटी खेर माई माता मंदिर मुहाल नंबर 14 सदर, श्री बगीचा वाली काली कमेटी मुहाल नंबर 8 सदर , श्री करन शहनाई बादल धमाल पार्टी भाग्योदय रोड, नौशाद ब्रास बैंड धमाल पार्टी वल्लभ नगर, नंदनी धमाल पार्टी राहतगढ़ बस स्टेण्ड, राजा ब्रास बेंड धमाल पार्टी चकराघाट, आशीष धमाल पार्टी कछयाना आदि शामिल थे। इस मौके पर 62 लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अखाड़े को पुरातन संस्कृति बताते हुए कहा की अखाड़ा कला को राज्य खेल का दर्जा दिलाने मुख्यमंत्री से आग्रह करूँगा उन्होंने अखाड़ों को 5 – 5 हजार एवं धमाल पार्टी को 2500 – 2500 सौ रूपये देने के घोषणा की ।
साथ राष्ट्रीय संत गो पीठाधीश्वर पंडित श्री विपिन बिहारी जी महाराज ने दान में मिले 21 हजार के फुटकर पैसे कार्यक्रम के लिए नगद राशि भेंट कर एक नई परंपरा की शुरुआत की
साथ ही उन्होंने कहा की ये प्रतिभायें प्रदेश स्तर पर अपनी कला , परंपरा दिखा सकें इसके लिए सरकारों को कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ।
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की अखाड़ा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने संगठन गत 25 वर्षों से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्रदेश सरकार को मार्शल आर्ट अखाड़ा कला को राज्य खेल का दर्जा देना चाहिए इसके लिए हम प्रयासरत होकर सरकार से मांग करते आ रहे हैं । आदरणीय हीरा सिंह राजपूत जी एवं माननीय विपिन बिहारी जी महाराज ने अनुकरणीय पहल की है RSS विभाग संघचालक डॉ. जी एस चौबे ने कहा की सभी के दिलों में राज करने वाले भाई पप्पू तिवारी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सागर का नाम रोशन कर रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूँ । समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि अखाड़ा बुंदेली संस्कृति का प्रतीक है जिसे सरकार को प्रोत्साहित कर राज्य खेल का दर्जा देना चाहिए। आभार शिवसेना के हेमराज आलू, दीपक लोधी, विकास यादव ने व्यक्त किया ।















