समाज के हित में काम शुरू होगा… जल्द ही

जिला क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज सिंह नयाखेड़ा ने घोषणा की कि शीघ्र ही ‘संरक्षक मंडल’ का गठन होगा, ताकि समाज के लिए बहुप्रतीक्षित योजनाएं बनाई जा सकें और सबको पता चल सके कि काम भी हो रहा है।

इस अवसर पर दशहरा मिलन समारोह में, जो होश उड़ाने वाली भीड़ और संदेश के माध्यम से आयोजित किया गया, नीरज सिंह नयाखेड़ा, पूर्व अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि “इतने कम समय में हजारों लोग इकट्ठा होना असाधारण है”, और यह गौरव की बात है।

समाज के बंधु इस भव्य आयोजन में आए, शायद यह समझकर कि अगर ढोल बजाए गए और मंच पर भाषण हुए, तो समाज के हित में निश्चित तौर पर काम हो रहा है। आयोजन की सफलता पर नेताओं ने आभार जताया और वादा किया कि इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा – ताकि जनता को लगे कि वे समाज के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, चाहे असल में योजना बनाना अभी बाकी हो।