सियासत से परे संवेदना

दीपावली पर्व की श्रृंखला में भाई दूज पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने गुरुवार को रामलला वार्ड क्र.-7, मकरोनिया में सफाई मित्रों का सम्मान किया एवं उनके साथ फुलझड़ी एवं आतिशबाजी जलाकर खुशियां सांझा की।

इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि सफाई मित्र समाज के सच्चे प्रहरी एवं कर्मवीर हैं जिनके अथक परिश्रम से मकरोनिया लगातार स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थता की ओर अग्रसर हो रहा है। दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हमारे आसपास स्वच्छता और प्रकाश का वातावरण हो।

यह कार्य हमारे स्वच्छता मित्रों के समर्पण एवं सेवा भावना के बिना संभव नहीं हो सकता। दीपावली जैसे पर्व पर इनका सम्मान करना एवं खुशियां साझा करना समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास है।