सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने आज सांसद संवाद केंद्र में बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी हैं । इस दौरान, पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें सामने आईं।
सांसद ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई मामलों में उन्होंने पत्राचार के साथ-साथ दूरभाष के माध्यम से भी अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।
जनसंवाद के दौरान सनातन सद्भाव संगठन के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऐतिहासिक और पवित्र “वंदे मातरम्” गीत को भारतीय संविधान में विशिष्ट प्रावधान के माध्यम से औपचारिक रूप से राष्ट्रीय गीत के रूप में शामिल कराए जाने का निवेदन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा तथा आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना को और सुदृढ़ करेगा। इसके अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने यथासंभव समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
इस दौरान आत्मीय माहौल भी देखने को मिला, जब यह जानकारी सामने आई कि उपस्थित श्रीमती आशालता सिलाकारी का आज जन्मदिन है तो सांसद डॉ. वानखेड़े ने स्नेहपूर्वक उन्हें केक खिलाया और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
















