जीवनरक्षक बने डायल-112 के जवान

पुलिस कंट्रोल रूम सागर में डायल-112 एफ.आर.वी. वाहनों में ड्यूटी करने वाले पायलट एवं स्टाफ को जीवन रक्षक CPR/BLS प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण डायल-112 के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में जिला अस्पताल सागर की डॉ. प्रीति तिवारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिले में तैनात सभी 36 डायल 112 एफ आर व्ही से पुलिस स्टाफ एवं पायलट सम्मलित हुए

प्रशिक्षण के दौरान CPR तकनीक एवं ब्लड सर्कुलेशन रिस्टोर करने के व्यावहारिक तरीकों का विस्तार से डॉ प्रीति तिवारी द्वारा बताते हुए प्रदर्शन किया गया, जिससे दुर्घटना, हृदयघात अथवा अन्य आपात स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तुरंत राहत पहुँचाकर उसके जीवन को सुरक्षित किया जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था व सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और जीवन रक्षा की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित, सटीक और संवेदनशील प्रतिक्रिया से एक जीवन को बचाया जा सकता है। अतः आज प्राप्त प्रशिक्षण को फील्ड में अधिकतम प्रभाव से लागू कर आमजन की सहायता करें।


उन्होंने डायल-112 स्टाफ को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, संवेदनशील एवं सक्रिय रहकर मानवीय सेवा के उच्चतम मानकों पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।