श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन बनीं प्रदेश अध्यक्ष

समाज के उत्थान और मानवाधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही संस्था लीगल राइट्स काउंसिल इंटरनेशनल का “सामाजिक एवं कानूनी जागरूकता संगोष्ठी एवं मध्यप्रदेश के सदस्यों का शपथग्रहण समारोह” महाकवि पद्माकर सभागार, मोतीनगर सागर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मां राजलक्ष्मी मंदा रहीं, जबकि अध्यक्षता सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने की। आयोजन का संयोजन श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने किया।

शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ।

स्वागत भाषण में श्रीमती अनुश्री जैन ने अपने सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने महिला बंदियों को कानूनी सहायता, कुपोषण मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, महिलाओं के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा संवर्धन हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

इन कार्यों को देखते हुए उन्हें मध्यप्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मलखम, बधाई लोकनृत्य, शिव स्तुति, आत्मरक्षा (कूडो) प्रदर्शन और कथक नृत्य सम्मिलित रहे।।

अध्यक्षीय संबोधन में विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुश्री मंदा जी ने 40 वर्षों तक महिला सशक्तिकरण हेतु उल्लेखनीय योगदान दिया है। मुख्य अतिथि सुश्री मंदा ने कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक है और संस्था के 22 राज्यों एवं 12 देशों में महिला पदाधिकारियों की संख्या अधिकतम रहेगी। उन्होंने प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन के चयन को गर्व का विषय बताया।

समारोह में समाजसेवा हेतु डॉ. मोनिका शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर सुश्री आयुषी अग्रवाल, सीताराम रसोई समूह, शिवयोग नारायण खिचड़ी सेवा समिति, पशु सेवा समिति (वासु चौबे, पारंग शुक्ला), सत्य शोधन आश्रम, प्रयास एवं सशक्त स्व सहायता समूह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव एवं जसवीर सोढ़ी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संचालन श्रीमती स्वाति हल्वे ने किया।

कार्यक्रम में निशा शिंदे (सागर) और रैना नायक (भोपाल) ने मध्यप्रदेश सचिव का पदभार संभाला । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाती हल्वे जी द्वारा किया गया।

मंचीय व्यवस्था लीगल राइट्स काउंसिल इंटरनेशनल की सागर इकाई के सदस्य सुश्री मेघा दुबे, श्रीमती कविता लारिया, श्रीमती निशा शिंदे, श्रीमती सुचेता दुबे, श्रीमती माधुरी राजपूत, श्रीमती रूपा राज, श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा की गई,

इसके साथ ही मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से नवीन पदाधिकारी सम्मिलित रहे जिसमें श्रीमती अनीता राजपूत जी शाजापुर, श्रीमती अनीता खरे जी दमोह, श्रीमती स्मिता भोयर छिंदवाड़ा, श्रीमती जयश्री चौरसिया सीहोर, एड. लता सिंह यादव ग्वालियर, श्रीमती नीलम बिंदल गुना, श्रीमती ललिता पुरवैया नर्मदापुरम, श्रीमती सुरभि सहगल भोपाल, श्रीमती रैना नायक भोपाल एवं सागर से सुश्री मेघा दुबे, श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, श्रीमती अलका कुमार, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती कविता लारिया, श्रीमती क्लीन राय, श्रीमती माधुरी राजपूत, श्रीमती निशा शिंदे, श्रीमती रूपा राज, श्रीमती शालिनी तिवारी, श्रीमती सुचेता दुबे, श्रीमती सुप्रिया नवाथे, श्रीमती स्वाति हलवे, श्रीमती ज्योति दुबे, श्रीमती सोनम समैया, एड. श्रेष्ठ मुखारया एड. आशा तिवारी, एड. दीपक पौराणिक, डॉ ज्योति चौहान जी, डॉ नीना गिडियन जी, डॉ स्मिता दुबे जी, श्रीमती वैशाली सोनी, श्रीमती रेनू कठल, सुश्री चिनी डेंगरे, ने सम्मिलित रहकर सदस्यता ली।


कार्यक्रम में श्रीमती आशा पिंपलापुरे, श्रीमती शिल्पी भार्गव, श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्रीमती रचना खत्री, श्रीमती ऋतु सिंह, श्रीमती लवली सोनी (डीएसपी), श्रीमती ऋतु बघेल , श्रीमती आशा सिलाकारी, श्रीमती तनुश्री भाटिया, श्रीमती निकिता पिंपलापुरे, श्रीमती विशाखा देव, श्री प्रशुक जैन एवं बड़ी संख्या में छात्राएं, बालिकाएं, सम्मिलित रही, प्रदेशभर से आए अनेक पदाधिकारी एवं सैकड़ों महिलाएं, छात्राएं और बालिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं।