श्रीकृष्ण की आराधना में रंगा महिला मिलन समारोह

श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक महिला मिलन समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के निज निवास पर किया गया। यह लगातार 9वाँ वर्ष रहा जब कार्तिक के पावन माह में दैनिक व्रत करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने एवं उनके साथ भक्ति-भाव साझा करने का यह विशिष्ट आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी की आरती के साथ हुई, जिसमें विधायक दंपति सहित सभी कार्तिक व्रतधारी बहनों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर श्रीमती अनुश्री जैन ने सभी उपस्थित मातृशक्ति का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि “आप सभी माताएँ और बहनें प्रतिवर्ष एक छोटे से आमंत्रण पर हमारे निवास पर श्रीकृष्ण की सखियों के रूप में उपस्थित होती हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आपके जीवन में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे तथा हमारा यह स्नेह इसी प्रकार बना रहे।”

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने संबोधन में कहा- “कार्तिक का यह पुण्य महीना हमारी बहनों की भक्ति, भाव और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति समर्पित होकर बहनों द्वारा रखा जाने वाला यह व्रत हमारे गौरवशाली धार्मिक इतिहास की संवाहक परंपरा है।”