नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा बकाया करों की वसूली के लिए विशेष शिविरों का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है। राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार से इंदिरा नगर एवं गौर नगर वार्ड में शिविर लगाकर संपत्तिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क, दुकानों का किराया सहित अन्य बकाया करों की वसूली की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मधुकर शाह, सिविल लाइन एवं गोपालगंज वार्ड के नागरिकों के लिए लाल स्कूल के पास विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां नागरिक सरलता से अपने बकाया करों का भुगतान कर सकेंगे। शिविर में नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जिससे करदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बकाया संपत्तिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं अन्य देय राशियों का भुगतान शिविर में आकर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि समय पर कर जमा करने से नगर निगम को विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
















