छोटे शहर से विश्व मंच तक

डॉ नीना गिडियन का आविष्कार (ईजी गिडियन सुचर) FIGO विश्व कांग्रेस, (केप टाउन) साउथ अफ्रीका में प्रस्तुत।

दक्षिण अफ्रीका में वैश्विक मान्यता प्राप्त होना अद्भुत है । विश्वभर के प्रसिद्ध चिकित्सा पेशेवरों के साथ सागर मध्य प्रदेश से एक आविष्कार की प्रस्तुति अपने आप में बहुत सराहनीय है।

डॉ नीना गिडियन ने बताया कि जब इसे वहां प्रेजेंट किया तो सभी ने इसकी सराहना की, ये सुचर सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान ब्लीडिंग रोकने के लिए तथा जब हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का ऑपरेशन करते हैं ।

जैसे हाइ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अधिक वजन का बच्चा, ट्वींस, पॉली हाइड्रामनियस, मल्टी ग्रेविडा जहां हमें लगता है कि बाद में इसमें ब्लीडिंग के चांसेज हो सकते हैं , हम उसमें लगा सकते हैं पहिले से ही। जिससे मातृ मृत्यू दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

मुझे खुशी है कि इस आविष्कार ने नाइजीरिया, उगांडा, पाकिस्तान, आर्मेनिया और दक्षिण अफ्रीका सहित विभिन्न देशों के सहयोगियों की रुचि को जगाया है। यह देखकर प्रसन्नता हुई कि इस सरल लेकिन प्रभावशाली आविष्कार ने सागर, मध्य प्रदेश जैसे छोटे शहर से निकलकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।


इतिहास रचने और अपने छोटे से शहर को वैश्विक मानचित्र पर रखने के लिए , सभी आई एम ए सदस्यों ने, मध्य प्रदेश स्त्री रोग विशेषज्ञों ने, सागर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ ने , डॉ सिरोठिया, डॉ अरुण सराफ, डॉ संजीव मुखरिया, डॉ जी एस चौबे ,डॉ संजोत माहेश्वरी डॉ आई एस ठाकुर, सागर संभाग के पूरे स्वास्थ्य विभाग ने बहुत बहुत बधाई दी।


आपकी इस उपलब्धि से न केवल आपका नाम रोशन हुआ है, बल्कि सागर शहर और देश का मान भी बढ़ा है।परिवार और दोस्तों का साथ और समर्थन वास्तव में मेरे साथ हमेशा रहा।

डॉ नीना गिडियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, क्षेत्रीय संचालक सागर संभाग