विधायक जैन और महापौर संग सागर में 15 दिन का स्वच्छता उत्सव शुरू

सागर शहर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी और निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार की मौजूदगी में नागरिकों ने स्वच्छता शपथ ली और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की धुलाई कर संदेश दिया कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है।

दीनदयाल चौराहा से शुरू हुए इस स्वच्छोत्सव में नागरिकों ने प्रतिमा की धुलाई, झाड़ू लगाकर श्रमदान और स्वच्छता शपथ ली।

विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर प्रारंभ किया गया यह अभियान देश को गंदगी से मुक्ति दिलाने की उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। महापौर श्रीमती तिवारी और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने आगामी कार्यक्रमों का पूरा विवरण साझा किया जिसमें जन-जागरूकता रैली, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और क्लीन ग्रीन उत्सव शामिल हैं। नागरिकों से अपील की गई कि अपने घर, दुकानों और मोहल्लों को स्वच्छ रखें, खुले में पेशाब न करें और गंदगी फैलाने वालों को रोकें।

नगरीय प्रशासन और जनता के मिलन से सागर को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में यह कदम प्रेरणादायक साबित होगा।