विदेशी सामान की जली होली

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी सुरक्षा ए‌वं स्वावलंबी अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब, कैट एवं अन्य संगठनों ने नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तभ चौक पर विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो का शंखनाद किया एवं तीनबत्ती पर विदेशी सामान की होली जलाई गई ।

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर तिलकगंज स्थित मैजेस्टिक प्लाजा में स्वदेशी जागरण मंच के जिला विचार वर्ग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने स्वदेशी अपनाने तथा विदेशी सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया। इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों एवं समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान भी हुआ।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रांत के क्षेत्र संगठक केशव दुवोलिया ने बौद्धिक सत्र में स्वदेशी की अवधारणा, विकास यात्रा और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना की।

मध्यप्रदेश स्वावलंबी केंद्र प्रमुख ए‌वं प्रांत समन्वयक कपिल मलैया ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। उन्होंने स्वदेशी की भावना को राष्ट्र की आत्मनिर्भरता से जोड़ते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया।

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन  दिया। इस अवसर पर जिला संयोजक राजकुमार नामदेव, प्रभुदयाल पटेल और शकुंतला जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण अखिलेश समैया ने दिया, वहीं जिला प्रशिक्षक रवीन्द्र सिंह ठाकुर ने सागर स्वावलंबी केंद्र की दो वर्ष से निरंतर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। मंच संचालन जिला समन्वयक नितिन पटेरिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन युवा आयाम प्रांत प्रमुख सौरभ रांधेलिया ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर अंजली दुबे, सुनील सागर, करण श्रीवास्तव, शिव कुमार अग्रवाल, विनय मलैया, प्रशांत जैन, सुनीता अरिहंत, अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।