लॉ डायरी का हुआ विमोचन

जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम. के. शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अविराज सिंह द्वारा शिव तांडव स्तोत्र के वाचन से हुआ। स्वागत भाषण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत ने दिया।

अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश पांडे ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की समस्याओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्टेट बार काउंसिल की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि रितु जैन ने भी न्यायिक व्यवस्था और अधिवक्ताओं की चुनौतियों पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने विधायक शैलेन्द्र जैन के समक्ष परिसर में टीन शेड निर्माण कार्य तथा फर्श निर्माण कार्य की मांग रखी, जिस पर विधायक जैन ने सहमति देते हुए इन कार्यों को जल्द पूरा कराने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक जैन ने अधिवक्ता संघ को अपनी ओर से 100 कुर्सियाँ भेंट कीं, जिनका विमोचन भी कार्यक्रम में किया गया।

मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम. के. शर्मा ने विधायक जैन द्वारा सागर शहर के पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण तथा सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का अभिन्न और अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हैं, जिनकी भूमिका न्याय की नींव को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ के इस आयोजन को सराहनीय बताया।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज का बौद्धिक आधार-स्तंभ हैं और न्याय व्यवस्था उनके बिना पूर्ण नहीं हो सकती। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ द्वारा प्रकाशित अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन करते हुए संघ के कार्यों की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं की सभी उचित समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव सहयोग प्रदान करेंगे।

मंचासीन अतिथियों में विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी एवं परिवार न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अखिलेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह राजपूत ने किया।