संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री सागर राजेंद्र शुक्ल एवं दक्षिण,पश्चिम विधायक ,पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा भगवानदास सबनानी से सौजन्य भेंट की।
इस दौरान उन्होंने संकल्प फाउंडेशन द्वारा आगामी दिनों में सागर जिले में आयोजित किए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में सागर पधारने का आमंत्रण प्रदान किया।
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने संकल्प फाउंडेशन के इस पर्यावरण संरक्षण आधारित प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। उन्होंने ऐसे जनहितकारी आयोजनों को समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला बताया।
भेंट के दौरान अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता को संकल्प फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे समाजसेवा एवं जनकल्याण कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, युवाओं में कौशल विकास तथा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने जैसे अनेक क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, गरीबों के लिए भोजन और वस्त्र वितरण, छात्रवृत्ति सहायता एवं स्वच्छता जागरुकता अभियान भी संचालित करती है।
रिशांक तिवारी ने बताया कि आगामी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से सागर शहर को हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में विभिन्न सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने कहा है कि संस्था आगे भी जनहित में इसी प्रकार के सामाजिक, पर्यावरणीय और सेवा कार्यों को निरंतर गति देती रहेगी
इस मौके पर युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी शुभम नारायण नामदेव मौजूद रहे।
















