राष्ट्रीय एकता, वैचारिक समृद्धि, आपसी सौहार्द एवं सामाजिक समरसता के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक जागरूकता सायकिल यात्रा का आज रोटरी क्लब सागर में स्वागत किया गया.
रोटरी अध्यक्ष आशीष सिंह, संयोजक अर्पित अग्रवाल, समन्वयक डॉ दिवाकर सिंह राजपूत एवं अन्य सदस्यों ने सायकिल यात्री वरिष्ठ नागरिक देवेंद्र दुबे सेवा निवृत्त शिक्षक 72 वर्ष, डॉ अनन्त दुबे चिकित्सक 70 वर्ष का स्वागत किया.
रोटेरियन प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि “वरिष्ठ नागरिकों का यह प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा देता है. जागरूक बनाने के साथ ही सक्रिय सहभागिता के लिए नये आधार देता है.” प्रोफेसर राजपूत ने कहा कि “रोटरी क्लब हमेशा युवाओं को प्रेरित करता है और समाज के सभी सदस्यों को विश्व कल्याण के लिए सहभागी बनाने में अपनी भूमिका निभाता है. युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठों का अनुभव एक नयी उमंग तरंग पैदा करते हैं.”
रोटरी अध्यक्ष रो आशीष सिंह ने कहा कि “रोटरी का मूल मंत्र में ही निहित है सबके साथ मिलकर मित्रता और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना जिससे कल्याणकारी समृद्ध समाज को आकार दिया जा सके. रोटरी क्लब हमेशा समाज सेवा, राष्ट्रीय एकता और विश्व कल्याण के कार्यों में संलग्न लोगों का सम्मान करते हैं, प्रोत्साहन के लिए सभी के साथ होते हैं.” रो अशोक वीर ने चतुर्विद मंत्र का वाचन किया. इनरव्हील सदस्या एन एडवोकेट रश्मि ऋतु जैन ने पारिवारिक संरचना, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित विचार रखे. अर्पित अग्रवाल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि संयुक्त परिवार से संस्कार और समृद्धि को दृढ़ता मिलती है. शरद पोद्दार ने भारतीय जीवन और प्रतिभा को वैश्विक परिदृश्य में प्रस्तुत किया. सन्नी, शाहरुख, राकेश, उदय भान सिंह आदि ने भी विचार विमर्श में सहभागिता की. सभी रोटरी सदस्यों ने इस सायकिल यात्रा की प्रशंसा की.
डॉ अनंत दुबे ने बताया कि यह साइकिल यात्रा लगभग 4000 किलोमीटर लंबी है जो 26 दिसंबर को श्रीनगर के लाल चौक से प्रारंभ हुई है और 12 फरवरी 2026 को कन्याकुमारी में संपन्न होगी. डॉ दुबे ने आत्म बोध, पर्यावरण संरक्षण और कुटुंब प्रबोधन से नागरिक कर्त्तव्य तक सभी पांच बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की. देवेन्द्र दुबे ने उत्तम कृषि, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण की बात करते हुए व्यावहारिक पक्षों पर प्रकाश डाला.
सभी सायकिल यात्रियों ने अपने अनुभव और उद्देश्य भी साझा किये.
कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों, इनरव्हील सदस्य, शोधार्थियों आदि ने सहभागिता की.
रो अर्पित अग्रवाल ने पोलीथीन का प्रयोग रोकने के लिये विकल्प के रूप में फाइबर बैग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु भेंट किये. डॉक्टर राजपूत ने डॉ हरीसिंह गौर की जीवनी भेंट की.
रोटरी अध्यक्ष आशीष सिंह ने आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत ने किया और संयोजन रो अर्पित अग्रवाल ने किया.
















