महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से डाॅ.हरीसिंह गौर एवं इंद्रानगर वार्ड से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वार्ड में संबंधित वार्ड के पार्षद के साथ भ्रमण किया जायेगा तथा प्रत्येक दो वार्ड के बीच में शिविर आयोजित किये जायेंगें, जिसके अंतर्गत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने के लिये कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को पंजीकृत करते हुये विभागवार उनका निराकरण किया जायेगा। इस दौरान आयोजित किये जा रहे शिविरि में नगर निगम के संपत्तिकर, जलकर आदि को जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
















