नगर निगम द्वारा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” के अंतर्गत 9 वां शिविर सूबेदार वार्ड स्थित गोलाकुआं के पास आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं, जिनका निराकरण मौके पर ही कराने की कार्रवाई की गई।
शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, राजकुमार पटेल,श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया ,वार्ड पार्षद श्रीमती रूबी कृष्ण कुमार पटेल की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं ।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” का उद्देश्य यही है कि नागरिकों को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जो पात्र नागरिक अभी तक वंचित रह गए हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे राजघाट से प्रदाय किए जा रहे स्वच्छ पेयजल का ही उपयोग करें तथा जब तक कुएं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की जांच पूर्ण न हो जाए, तब तक उसका उपयोग न करें।
महापौर ने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ रखने, घरों के आसपास नियमित साफ-सफाई करने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल निगम की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” के अंतर्गत आयोजित यह 9वां शिविर है, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और लोगों को अब छोटी-छोटी समस्याओं के लिए अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु परेशान न हों बल्कि शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को बताएं उनका त्वरित निराकरण करने की कार्रवाई की जाएगी।
एमआई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर जी की मंशानुरूप जनसेवा के लिए आयोजित किए जा रहे”आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविर का आयोजन अद्भुत एवं विलक्षण है जिसमें महापौर जी स्वयं उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करवा रही हैं,नगर निगम के इतिहास में कभी भी इस प्रकार जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं के निराकरण की पहल नहीं हुई जो महापौर जी ने करके दिखाया है। इन शिविरों के सकारात्मक परिणाम देखने मिल रहे हैं, मैं महापौर जी को धन्यवाद देता हूं।
पूर्व पार्षद रामनाथ यादव ने कहा कि महापौर जी द्वारा जनसेवा के लिए प्रारंभ की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है। सभी राजनैतिक दलों को दल से नहीं दिल से विकास कार्य करना चाहिए तथा जनप्रतिनिधियों को नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि 2014 में जब मैं पार्षद था उस समय अशक्त व्यक्तियों के लिए मनीआर्डर से पेंशन भेजने की व्यवस्था थी इस व्यवस्था को पुनः प्रारंभ किया जाए । उनके इस सुझाव को महापौर ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
















