सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अंबेडकर वार्ड स्थित राजपूत क्षत्रिय समाज के लिए बन रहे मंगल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने बताया कि यह भवन इस दीपावली के अवसर पर समाज को एक बड़ी सौगात के रूप में समर्पित किया जाएगा।
विधायक जैन ने कहा कि सागर शहर में मंगल भवन निर्माण की दिशा में एक नई क्रांति आई है। प्रत्येक वार्ड में लगभग ₹35 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंगल भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि समाज के लोगों को विवाह, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक उपयुक्त स्थल मिल सके।
उन्होंने बताया कि अंबेडकर वार्ड में राजपूत क्षत्रिय समाज का मंगल भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और केवल फिनिशिंग का कार्य जारी है। दीपावली के दो दिन बाद यह कार्य पूरी तरह संपन्न हो जाएगा और भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
विधायक जैन ने आगे बताया कि इसके बाद खटीक समाज और सैनी समाज के मंगल भवन निर्माण कार्य भी तेजी से प्रगति पर हैं। बहुत जल्द इनके कार्य पूर्ण कर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
















