पुराना पुल बनेगा सागर का प्राइड पॉइंट

किसी भी स्थान की स्वच्छता-सुंदरता के लिए किए गए प्रयासों में प्राथमिकता, वास्तविकता और व्यवहारिकता के साथ भावनात्मकता का समावेश होने पर आश्चर्यचकित करने वाले परिणाम देखने मिलते हैं। उक्त विचार नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने सोमवार को “”धर्मश्री स्थित सागर सरोज होटल के पास पुराने पुल”” पर निर्माणाधीन सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा की जब पहली बार इस स्थल का निरीक्षण कर यहां ब्लैक स्पॉट समाप्त करने का निर्णय लिया गया, तब इसे सिर्फ साफ-स्वच्छ बनाने का विचार था। लेकिन समय के साथ बार-बार उक्त स्थल के भ्रमण से सृजनशीलता और विभिन्न विचारों के समावेश ने इसे अदभुत स्थल के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निगमायुक्त ने यहां लाल पत्थर से राजस्थानी वास्तुकला में निर्मित की जा रहीं बड़ी छतरियों के बीच एक बड़ा प्लेटफार्म बनाकर स्थापित की गई भारत माता की प्रतिमा सहित अन्य निर्माण कार्यों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा की उक्त सौंदर्यीकरण कार्य अंतर्गत सभी आयामों को विशेष गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। उक्त पुल के दोनों ओर बनाए जा रहे गेटों सहित इसके आसपास एक सुंदर परिसर विकसित करें। पुराने और नए पुल के बीच खाली पड़े स्थल से झाड़ियां आदि हटाकर जल निकासी स्थल के दोनों ओर रिटेनिंग दीवार तैयार करें और शेष स्थल पर आकर्षक प्लेसमेकिंग करें। ताकि नागरिकों  को अपने राष्ट्र की चेतन भावना से जोड़ने वाले एक और प्रेरणास्पद स्थल की सौगात शीघ्र दी जा सके। यहां पांच शेरों सहित भारत माता की प्रतिमा स्थापित होने के बाद यह क्षेत्र सागर जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश में सागर को गौरवान्वित करेगा। उन्होने कहा की मोतीनगर चौराहा से संविधान चौक धर्मश्री मार्ग चौड़ीकरण के बाद भोपाल रोड से आने वाले यात्रियों के लिए सागर में प्रवेश करने का यह मुख्य मार्ग बनेगा। इस मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न सौंदर्य स्थलों के साथ ही यह भारत माता स्थल भी यहां से गुजरने वालों को आकर्षित कर शहर की नई पहचान स्थापित करेगा। विभिन्न चिन्हित ब्लैक स्पॉट जो अंधेरे, असामाजिक गतिविधि और गंदगी से घिरे रहते थे उनके सौन्दर्यीकरण कार्यों की श्रृंखला में शहर का एक और ब्लैक स्पॉट अब अद्भुत कायाकल्प के बाद अपनी नई पहचान और गरिमा के साथ गौरवान्वित होगा और यहां के स्थानीय रहवासियों की जीवनचर्या पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।