वानखेड़े ने रखा महिला नेतृत्व का संकल्प
सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय महिला समन्वय बैठक में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत और मा. सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले का सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक के दौरान महिला शक्ति के संगठन, संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में महिलाओं की भूमिका, और ‘पंच परिवर्तन’ जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
डॉ. वानखेड़े ने कहा कि इन विषयों पर हो रहे चिंतन और दिशा-निर्देश से निश्चित ही भविष्य में महिला नेतृत्व और संगठनात्मक कार्य को नई गति मिलेगी।
सागर सांसद ने कहा —
“मेरा संकल्प है कि नारी शक्ति के संगठन, समन्वय और राष्ट्रकार्य में सक्रिय भागीदारी को और तेज गति दूं। यह समय केवल सहभागिता का नहीं, बल्कि नेतृत्व की भूमिका निभाने का है।”
इस अवसर पर श्री भैयाजी जोशी, अखिल भारतीय महिला समन्वयक शांताताई, मीनाक्षीताई, सरोज पांडे जी और विजया राहटकर जी सहित देशभर से आई महिला प्रतिनिधियां उपस्थित रहीं।
डॉ. वानखेड़े ने इस अवसर को “महिला शक्ति के संगठित उत्थान और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय योगदान का नया अध्याय” बताया।
















