सागर शहर और शहरवासियों के हित के लिए नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में बीते एक सप्ताह से नगर निगम के बुल्डोजर आदि मशीनी संसाधनों की मदद से लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा रोड चौड़ीकरण की जद में आने वाले सभी अतिक्रमण, हटाने की लगातार चल रही ऐतिहासिक कार्यवाही में रहवासियों का भी सहयोग मिल रहा है। रविवार को बी एस जैन परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनके मकानों, बुंदेला परिवार की मौजूदगी में उनकी बाउंड्रवॉल सहित अन्य कई अतिक्रमण हटाएँ गए। धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक अतिक्रमण को ध्वस्त करने हेतु रविवार को भी जारी रही इस कार्यवाही के दौरान कई रहवासियों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।
निगमायुक्त श्री खत्री ने कहा की संविधान चौक से मोतीनगर तक जो सुव्यवस्थित रोड हेतु चौड़ीकरण व निर्माण होना है उसकी पर्याप्त चौड़ाई हेतु उक्त रोड किनारे रहवासी अपना-अपना अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की आज रोड चौड़ीकरण में बाधक बन रहे बी एस जैन बगीचा के मकान और उसके सामने बने बी एस जैन के स्टॉफ क्वार्टर के अतिक्रमण सहित अन्य कई अतिक्रमणों को निगम बुल्डोजर की मदद से हटाया गया है। कार्यवाही के दौरान बी एस जैन परिवार द्वारा सहयोग करते हुए खप्पर, और छप्पर की टीन शेड आदि स्वयं हटवाए । उक्त रोड के रहवासियों ने मेरी अपील पर अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने का कार्य भी किया और कुछ लोगों द्वारा अभी भी हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह कार्य नगर और रहवासी नागरिकों के हित में है यह बात यहां के जागरूक नागरिक समझते हैं इसलिए उक्त अतिक्रमण हटाने की मुहिम में स्थानीय रहवासियों का सहयोग मिल रहा है। मुझे निगम अमले के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के दलबल को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इस सड़क के चौड़ीकरण से आपके और आपके मोहल्ले के विकास के नए रास्ते खुलेंगे और यहां से गुजरने वालों को एक नया सागर देखने मिलेगा।
















