बरारू पंचायत में दीपावली मिलन

सागर। ग्राम पंचायत बरारू में प्रत्येक वर्षानुसार 9 नवंबर 2025 रविवार को दोपहर 12 बजे से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि गब्बर पटेल एवं पटकुई सरपंच विशाल गुरु के द्वारा किया जा रहा है ।

विगत वर्षों की तरह कार्यक्रम में दिवारी नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मंडलियों को साक्षी टैक्टर्स एंड मोटर्स (सोनालिका) के डीलर्स वीरेंद्र पटेल की तरफ से शील्ड एवं नगद पुरुस्कार राशि प्रथम-25000 रू,द्वितीय- 15000रू-तृतीय -11000रु एवं सांत्वना पुरस्कार 1100रु प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।

दिवाली नृत्य प्रतियोगिता के समापन के पश्चात बुंदेलखंड के लोकप्रिय लोकगीत गायक राजू पटेल मैनपानी एवं ज्योति पटेल झांसी के द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर संदीप जी.आर. एडवोकेट अर्जुन पटेल,सुधीर यादव, शैलेश केशरवानी, अभिषेक पुरोहित, एडवोकेट वीरसिंह कुशवाहा, श्रीमती प्रज्ञा/विनोद गुरु, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधीकरण समाजसेवी गण शामिल होंगे ।