धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य नगर और आप रहवासी नागरिकों के हित में है इससे आपके और आपके मोहल्ले के विकास के लिए किया जा रहा है यह बात निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने धर्मश्री से शीतला माता मंदिर व मोतीनगर चौराहा तक रोड चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान मोबाइल वेन से अनाउंसमेंट कर नागरिकों से कही।
उन्होंने कहा की आप रहवासियों को ज्यादा नुकसान न हो इसलिए आप स्वयं अतिक्रमण हटा लें इससे सभी को आसानी होगी। उन्होंने बताया की जिन नागरिकों को लग रहा है की उनकी जगह है और उनका निर्माण अवैध नहीं है तो निर्माण के लिए नगर निगम की गाइडलाइन अनुसार नक्शा पास होना अनिवार्य है।
उन्होंने श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद रथ का उदाहरण देते हुए कहा की अतिक्रमण हटाकर एक सुंदर स्थल तैयार होने से यहां के वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इस रोड के चौड़ा हो जाने से और भी विकास होगा। उन्होंने यहां के सभी रहवासी नागरिकों को अतिक्रमण की इस मुहिम में साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए आगे भी सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा की सड़कें चौड़ी होने से यहां व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होगा, नए निर्माण होंगे रोजगार बढ़ेगा, क्षेत्र की वैल्यू बढ़ेगी इसका लाभ आप स्थानीय नागरिकों को होगा।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अतिक्रमण अमले ने धर्मश्री तिराहा से शीतलामाता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा रोड के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने की अब तक की बड़ी कार्यवाही की। 3 जेसीबी बुल्डोजर, 4 डंफर हाईवा, क्रेन आदि विभिन्न आवश्यक संसाधनों सहित अतिक्रमण अमले ने कार्यवाही की। निगम अमले के साथ मौक़े पर मौजूद विद्युत विभाग टीम द्वारा विद्युत कनेक्शन अलग कर बिजली लाईन बंद होने के बाद सुरक्षित तौर पर उक्त रोड चौड़ीकरण में बाधक पक्के निर्माण सहित टीन शेड को बुल्डोजर से ढहाया। रोड किनारे अवैध टपरा दुकानों को क्रेन से हटवाया गया। रविशंकर स्कूल की बाउंड्री, बीएस जैन बगीचा के सामने बने रोड के दूसरी ओर बने स्टॉफ क्वार्टर, शाक्यवार कोरी समाज धर्मशाला मार्केट की दुकानों सहित 20 से अधिक बड़े व छोटे अतिक्रमण निगमायुक्त ने मौके पर खड़े होकर गिरवाये। इस दौरान कई रहवासियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया और कार्यवाही में सहयोग किया। उक्त स्थल पर भूमि स्वामी मुकेश डेंगरे ने अपना अतिक्रमण हटवाते हुए कहा की रोड चौड़ीकरण शहर और हम नागरिकों के हित में है यदि और भी जगह लगे तो हम देने तैयार हैं। मैं अपनी इस जगह पर फैक्ट्री या शोरूम बनाने का प्लान लम्बे समय से कर रहा हूँ।
















