बड़तूमा छात्रावास : “एक भारत, समृद्ध भारत” की झलक.

अ.जा.महाविद्यालय कन्या छात्रावास, बड़तूमा में हर्षोल्लास के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, छात्रावास दिवस और जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय संस्कृति और सशक्तिकरण का उत्सव मनाया गया।

इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक इंजी.प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि एवं नपाध्यक्ष मिहीलाल विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप-धूप व माल्यार्पण किया गया। छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गायन कर लघु कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।


विधायक श्री लारिया एवं नपाध्यक्ष मिहीलाल ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं श्रेणी प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, छात्रावास दिवस एवं जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़ा एक तिथि पर आयोजन किया जा रहा है।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, जो हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है, मध्यप्रदेश राज्य के गठन का प्रतीक है। 1956 में इसी दिन, “भारत का हृदय” कहे जाने वाले मध्यप्रदेश का निर्माण विभिन्न हिंदी भाषी क्षेत्रों को मिलाकर किया गया था। यह दिन मध्यप्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और इतिहास को प्रदर्शित करने वाले उत्सवपूर्ण कार्यक्रमों से भरा होता है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव मध्यप्रदेश के लोगों की एकता, सांझी पहचान और प्रगति का प्रतीक है। यह राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, इसकी ऐतिहासिक यात्रा और भारत के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण कराता है।

श्री लारिया ने कहा कि छात्रावास दिवस छात्रों के जीवन में सहयोग, अनुशासन, और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को बढ़ावा देता है। यह छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने और एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जानने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन को मनाने से छात्रों के बीच आपसी तालमेल और एकता बढ़ती है और यह उनके व्यक्तिगत विकास में भी सहायक होता है।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा 2025 के तहत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति संस्कृति और सशक्तिकरण का उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें भारत की जनजातीय समुदायों की समृद्ध विरासत, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले एक दशक में जनजाति सशक्तिकरण और कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़ा का उद्देश्य इन उपलब्धियों और प्रमुख पहलों के तहत हुई प्रगति का उत्सव मनाना है।

इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षका श्रीमती स्वाति शांडिल्य, पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, मधुकर जाटव, मुकेश यादव, चंद्रप्रकाश शुक्ला,रेखा चौधरी, प्रियंका यादव सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।