पानी की नई राह

नगर निगम जलप्रदाय शाखा द्वारा पीली कोठी से एच.डी.एफ.सी. बैंक तक डाली नगर निगम की पुरानी जलसप्लाई लाईन में दिनांक 24 अक्टूबर से नगर निगम कार्यालय के बाद के क्षेत्र में जलप्रदाय बंद कर टाटा द्वारा डाली गई पाइप लाइन से जलप्रदाय किया जाएगा। अतः इस लाईन से जुड़े शाह पेन्ट वाली गली, खिलान होटल के बाजू वाली गली, पुरानी डफरिन अस्पताल एवं पुराने रोजगार कार्यालय की बाजू वाली गली व नाव मंदिर के सामने डिप्टी फर्श एवं इसके अतिरिक्त अन्य गलियों एवं मेनलाईन से जुड़े सीधे कनेक्शन दिनांक 24 अक्टूबर के बाद बंद हो जायेंगे।

उपरोक्त क्षेत्र के नल कनेक्शनधारी अपने-अपने क्षेत्र में टाटा द्वारा डाली गई पाइप लाइनों से कनेक्शन करा लेवें। इसके लिये जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पूर्व से स्वीकृत हैं वे अपनी जलकर चुकता रसीद, विद्युत बिल एवं आधार कार्ड की फोटोकापी सहित नगर निगम में आवेदन प्रस्तुत करें एवं जिन उपभोक्ताओं के द्वारा नये कनेक्शन लिये जाना हैं वे रजिस्टर्ड प्लंबर के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर निर्धारित शुल्क जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। कनेक्शन कराने की समय सीमा 01 सप्ताह निर्धारित की गयी है ,समय सीमा उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।।