तिलकगंज स्थित जैन तीर्थ परिसर में आर्यिका विजिज्ञासा श्री माताजी के सानिध्य में चल रहे 25 मंडलीय कल्पद्रुम महामंडल विधान में शनिवार को विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन अपनी धर्मपत्नी लीगल राइट्स काउंसिल इंटरनेशनल की चेयरमैन अनुश्री शैलेन्द्र जैन के साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक दंपति ने अर्घ समर्पित किए, श्रीफल भेंटकर माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आर्यिका विजिज्ञासा श्री माताजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि “किसी भी धार्मिक महोत्सव में शामिल होना जीव के पुण्य कर्मों का फल होता है। धर्मानुष्ठान आत्मा की शुद्धि और समाज में सद्भाव का संदेश देता है।”
विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा —“जब किसी भूमि पर धर्मानुष्ठान का आयोजन होता है तो वह भूमि वंदनीय बन जाती है। तिलकगंज ही नहीं, समूचा सागर नगर ऐसे यज्ञों की आराधना से सौहार्दपूर्ण और पवित्र बनता है।”
















