पर्ल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

सागर शहर के सूबेदार वार्ड स्थित पर्ल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया ।

इस परम पुनीत पावन अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वजारोहण विद्यालय के संचालक महोदय पं. धर्मेन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमति सुलभा देऊस्कर, उप प्राचार्या सुरभि चंदेल, प्रायमरी की प्रभारी एवं के.जी. प्रभारी द्वारा किया गया, विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया ।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ करते हुए मॉ सरस्वती की मूर्ति व स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित करके उनका पूजन किया एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई.

विद्यालय के संचालक महोदय पं धर्मेन्द्र शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि हम कुछ भी काम करने लगे, हमें हमेशा सही मार्ग पर चलना चाहिए एवं हमें अपने गुरू, माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए , हमें अच्छे काम करना चाहिए , देश हमें सब कुछ देता है, तो हमें भी देश को कुछ देना सीखना चाहिए । 

इसके पश्चात मिडिल के छात्र/छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा सातवीं की अंशिका मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर अंग्रेजी में अपना भाषण प्रस्तुत किया । इसके पश्चात प्रायमरी की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे विद्यालय की शिक्षिका मिस मुस्कान ने तैयार करवाया । इसके पश्चात दसवीं की छात्रा प्रिया जैन ने संस्कृत में अपना भाषण दिया । इसके बाद मिडिल के छात्रा/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया गया । इसके बाद दसवीं की छात्रा सौम्या पाण्डे ने हिन्दी में स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण प्रस्तुत किये । 

तत्पश्चात् बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा पांचवी, आठवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इसके पश्चात विद्यालय के मिडिल एवं हायर के छात्र/छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया इस नृत्य को विद्यालय की शिक्षिका अनुराधा तिवारी ने तैयार करवाया । इसके पश्चात विद्यालय के संगीत शिक्षक ने स्वतंत्रता दिवस पर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । इसके बाद संगीत शिक्षिका ने गीत प्रस्तुत किया । इसके बाद विद्यालय की उप प्राचार्या मिस सुरभि चंदेल ने सभी का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन मिस गरिमा चौरसिया एवं मिस कृतिका सोनी ने किया ।

अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम्’’ राष्ट्रीय गीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया । इस पावन अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र/छात्राऐं एवं शिक्षण गण उपस्थित थे ।

‘‘जय हिन्द जय भारत ’’