केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट में मध्यप्रदेश ऐसा राज्य रहा जहां से चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में 100 प्रतिशत रहे जिसमें सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है उसके विपरीत मध्य प्रदेश की जनता को निराश करने वाला बजट रहा संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने कहा कि जहां प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए चुनाव वायदा किया था कि 3000 रुपया महीने देंगे जिसे अभी तक नहीं किया इसी तरह किसानों के साथ छल करते हुए सत्ता में आई भाजपा ने कहा था गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए और धान 3100 रुपए करेंगे वो अभी तक नहीं किया और कुछ भी समझ नहीं आया था तो कांग्रेस के चुनावी (मेनिफेस्टो) वायदों की नकल मारने की कोशिश में भी भाजपाई बजट नकलची सफल नहीं हो पाए केवल और केवल ये खुद के नेताओं का और पार्टी दफ्तरों के विकास तक ही सीमित हैं।














