हाल ही में गुरुसिंह सभा के चुनाव संपन्न हुए हैं जिनके परिणाम भी घोषित हो चुके हैं, जिसके बाद सभी नवनियुक्त सेवादारों को सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जन सेवक मनी सिंह गुरोन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।
वहीं इसके अलावा आगामी 16 तारीख को सिख धर्म का पवित्र दिन कहा जाने वाला संग्रात और श्री कृष्णाजन्माष्टमी के सुखद संयोग पर सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर त्रिपत कौर द्वारा शहर के भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा साहिब में सभी नवनियुक्त सेवादारों एवं संगत जी को परोसे जाने वाले लंगर में मीठे की सेवा( खीर)परोसी जाएगी,साथ ही संगत का आभार भी जताया जाएगा ।
गौरतलब है कि जनसेवक मनी सिंग गुरोंन वर्तमान में विदेश यात्रा पर है जो संभवत अगले माह सागर पहुंचेंगे,सागर पहुंचते ही सभी नवनियुक्त सेवादारों से भेंटकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करेंगे।










