नरेंद्र मोदी जी हमारे प्रेरणास्रोत -विधायक

“नरेंद्र मोदी जी हमारे प्रेरणास्रोत हैं…”

यह वाक्य नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने रजाखेड़ी स्थित अपने कार्यालय में कई बार दोहराया। सेवा पखवाड़ा की तैयारियों में जितनी श्रद्धा प्रधानमंत्री जी के लिए दिखी, उतनी ही तड़प शायद मंत्री बनने की याद दिलाती रही।

लारिया जी ने सभा में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में पताका फहरा रहा है। यहां बैठी जनता और कार्यकर्ता शायद मन ही मन सोच रहे होंगे कि लारिया जी संगठन में झंडा उठाए घूम रहे हैं, इस उम्मीद में कि एक दिन मंत्रालय का दरवाज़ा भी खुलेगा।”

सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य जनता की सेवा बताया गया, मगर चल रही विधायकी के दौरान असल वेदना साफ है “देखिए भाई, मैं वरिष्ठ विधायक हूँ, एक्टिव हूँ, सेवा कर रहा हूँ… बस मंत्री पद की कुर्सी थोड़ी सी दूर है।”

सभा में उपस्थित कार्यकर्ता शपथ लेते रहे—हर घर स्वच्छता, हर घर स्वदेशी—और विधायक जी मन ही मन दोहराते रह रहे होंगे कि —“हर बार संगठन, पर अबकी बार मंत्री पद।”

मोदी जी को प्रेरणा स्रोत बताया गया, देश के विश्वगुरु बनने की बातें हुईं, लेकिन नरयावली विधानसभ क्षेत्र की जनता तो अब कानाफूसी कर रही है, चाय की गुमठियों पर चर्चा बहुत चल रही है — ‘लारिया जी का असली संकल्प है… मंत्रालय तक पहुंचना।’

◾️तो साहब, सेवा पखवाड़ा जनता के लिए है या खुद की पद पखवाड़ा की तैयारी? ये तो वक्त ही बताएगा…!

◾️फिलहाल, लारिया जी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ, खुद की दावेदारी और भी मज़बूत करते नज़र आ रहे हैं।

“सेवा के बहाने सियासत की जुगलबंदी जारी है!”