नरयावली में कांग्रेस की सभा

राष्ट्रनेत्री पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की 108वीं जयंती के अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर नरयावली विधानसभा के प्रभारी ठाकुर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के नव निर्माण में महत्व भूमिका निभाई है। उनके शासन में बैंकों के राष्ट्रीयकरण एवं राजाओं के प्रीवी पर्स की समाप्ति जैसे बड़े निर्णय हुए।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी लोह महिला थीं उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़े कर देश की सीमाओं को सुरक्षित किया। साथ ही उनके द्वारा लिए गए दूरदर्शी निर्णयों के कारण वे विश्व की बड़ी नेता बनी।

आयोजित कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी के पूरे परिवार ने देश के स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लिया। श्रीमती इंदिरा जी के प्रधानमंत्री काल में उन्होंने निडरता के साथ देश के गरीबों की गरीबी मिटाने का काम किया।