विकास केवल आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि धरातल पर बदलते जनजीवन की एक जीवंत तस्वीर है। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने बुधवार को ग्राम कुड़ारी में 27 लाख रु.की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्र की उन्नति का एक नया अध्याय लिखा। यह केवल निर्माण कार्यों का श्रीगणेश नहीं है, बल्कि कुड़ारी के सामाजिक और शैक्षणिक ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा वैचारिक निवेश है।
विधायक श्री लारिया ने बुधवार को ग्राम कुड़ारी में 27 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन (25 लाख रुपये), अखाड़ा परिसर में चबूतरा और सीढ़ी निर्माण (1.5 लाख रुपये), और हाई स्कूल परिसर में चबूतरा निर्माण (50 हजार रुपये) शामिल हैं। ये कार्य जहाँ ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर स्थान प्रदान करेंगे, वहीं युवाओं और विद्यार्थियों के लिए खेल व शैक्षणिक वातावरण को भी मजबूत करेंगे।
भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री लारिया ने कहा कि सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कुड़ारी के सुखद भविष्य की नींव है और यह ग्राम विकास का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि अखाड़ा परिसर में चबूतरा सीढ़ी निर्माण और हाई स्कूल परिसर में चबूतरा निर्माण ग्रामीणों और छात्रों के लिए जनसंवाद और मेल मिलाप का केंद्र बनेंगे, जिससे ग्राम की एकता को बल मिलेगा।
विधायक प्रदीप लारिया ने आगे कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य नरयावली विधानसभा को प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास की यह यात्रा रुकने वाली नहीं है और कुड़ारी सहित क्षेत्र का हर कोना प्रगति के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दे रहा है।
विधायक श्री लारिया के इस विजनरी नेतृत्व ने नरयावली को न केवल बुनियादी ढांचा दिया है, बल्कि यहाँ के निवासियों में एक नया आत्मविश्वास भी भरा है। आज का नरयावली विधानसभा विकास के उस मुकाम पर है, जहाँ वह मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणा बन चुका है।
विधायक श्री लारिया ने कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता कुड़ारी कुश्ती प्रशिक्षण नोडल सेंटर के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया।
















