शिवांगी चौबे ने किया ध्वजारोहण

सागर शहर सेवादल परिवार पिछले कई वर्षों से शहर के अलग अलग स्थानों पर माह के अंतिम रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम करता आ रहा है। सितंबर माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार ने गौर मूर्ति के नजदीक,तीनबत्ती पर एकता काली कमेटी के दुर्गा पंडाल की छत्रछाया में ध्वजारोहण संपन्न कार्यक्रम किया।।

संयोगवश मातृशक्ति का पर्व नवरात्रि,बेटी दिवस और अन्तिम रविवार एक साथ होने पर मुख्य अतिथि शिवांगी चौबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया‌। मुख्य अतिथि शिवांगी द्वारा सर्वप्रथम सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेरे लिये बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल है कि नवरात्रि के इतने पावन और पवित्र पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सम्मान मुझे मिला।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव किरणलता सोनी ने भाई बहन के पवित्र प्रेम पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिये शर्मनाक बयान की अपने उद्बोधन में निंदा की।

शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि बेटी दिवस पर यह कार्यक्रम संयोग से आयोजित होना बड़े सौभाग्य कि बात है। लगभग 6वर्षों में इस शहर में मासिक ध्वजारोहण का यह 74 वां आयोजन है।

कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी,गांधीवादी नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी सुखदेव तिवारी की धर्मपत्नी विधावती तिवारी, शिक्षाविद् जे पी पांडे,वरिष्ठ कांग्रेसी इम्तियाज हुसेन के स्वर्गवास पर दुःख व्यक्त करते हुए इन सबकी आत्मा शांति हेतु मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।