सागर : दीपावली पर स्वदेशी उत्साह

दीपावली पर्व के पहले विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर के मुख्य बाजार कटरा क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत”, “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” एवं “वोकल फॉर लोकल” अभियान के अंतर्गत संदेश दिया।

विधायक जैन ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को भी प्रोत्साहन देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी सामान खरीदें।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें इस दीपावली पर संकल्प लेना चाहिए कि अपने घरों को स्वदेशी दीपों, मिठाइयों, वस्त्रों और सजावट सामग्री से सजाएँ।”

इस दौरान बाजार में स्वदेशी अभियान को लेकर उत्साह का माहौल रहा, वहीं नागरिकों ने भी विधायक जैन के आह्वान का समर्थन करते हुए स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की।