IMA सागर की डिजिटल शुरुआत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर की आधिकारिक वेबसाइट www.imasagar.com और YouTube चैनल @imasagar का सफलतापूर्वक शुभारंभ, डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर शाखा ने आज एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है! आईएमए की आधिकारिक वेबसाइट का भव्य शुभारंभ संपन्न हुआ, जो चिकित्सा जगत और आम जनता के बीच सेतु बनने का वादा करता है।

इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने आईएमए सागर को इस महान डिजिटल उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री जी के ‘डिजिटल इंडिया’ के स्वप्न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगी।

डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने भी आईएमए टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हालिया पहलों की प्रशंसा की, विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उनके अथक प्रयासों को सराहा।

आईएमए सागर के अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने बताया कि यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म आम जनता और चिकित्सा बिरादरी के बीच की दूरी को काफी हद तक कम कर देगा। वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से मरीजों और आम लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब संबंधित डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना भी बेहद आसान हो जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुगम होंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने शिरकत की, जिसने इस आयोजन को अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायी बना दिया।

आईएमए सागर इस डिजिटल यात्रा में सभी सदस्यों, चिकित्सकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता है तथा भविष्य में और भी बेहतर सेवाओं का वादा करता है।