जिनवाणी संरक्षण एवं प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो अनुपम जी जैन, महामंत्री विजय कुमार जैन, जिनवाणी संरक्षण एवं प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय संयोजक रक्तवीर समीर जैन के निर्देशानुसार जिनवाणी संरक्षण एवं प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ संजीव सराफ को राष्ट्रीय अध्यक्ष,पवन जैन ( सागर ) को राष्ट्रीय सचिव ,उपाध्यक्षद्वय सुमति प्रकाश जैन ( नैनागिर ) एवं सुरेन्द्र कुमार जैन ( वाराणसी), नीलेश जैन ( सागर ) को सह कोषाध्यक्ष, अक्षय कुमार जैन ( लक्ष्मणगढ़) एवं साक्षी जैन ( सागर ) को सह सचिव , अवनीश संघी ( पत्रकार – नवभारत ) , रेशू जैन ( पत्रकार – पत्रिका ) एवं अमित जैन ( वाराणसी) को प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी बनाया गया ।कार्यकारिणी सदस्यों में क्रमशः डॉ आरती जैन ( रायपुर ), कृति जैन (ग्वालियर ), रुचि जैन (गुलाबगंज ), सुनील जैन मालथोन ( सागर ),अंकुश जैन ( टीकमगढ़ ),विदुषी जैन (लखनऊ),आयुषी जैन एवं पलक जैन (सागर ),सुरभि जैन ( खुरई ),सजल जैन ( बड़ामलहरा ), एवं मनीष जैन विद्यार्थी (शाहगढ़ ) कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए है । यह जानकारी जिनवाणी संरक्षण एवं प्रबंधन समिति की सह संयोजक दीपाली जैन ने दी है ।
















