नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने डाॅ. हरीसिंह गौर एवं इंद्रानगर वार्ड से किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर के हर वार्ड तक पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका स्थल पर ही निराकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से नगर निगम प्रशासन नागरिकों के बीच जाकर संवाद स्थापित करेगा, जिससे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आएगी।
महापौर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को वार्डवार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित वार्ड के नागरिक सीधे महापौर एवं अधिकारियों से अपनी शिकायतें, सुझाव और आवश्यक मांगें रख सकेंगे। नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं एवं आम नागरिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर निगम भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वार्डों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिक यदि अपने आस-पास की समस्याओं जैसे सड़क, जल निकासी, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई आदि की सूचना समय पर देंगे तो निगम प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को कई शिकायतों के मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए तथा कुछ मामलों में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जनचौपाल में नागरिकों ने नालियों की सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, सड़कों के रखरखाव, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाओं एवं संपत्ति कर से संबंधित विषयों पर चर्चा की। महापौर ने कहा कि निगम का प्रयास है कि शहर के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित विकास हो और किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े।
“महापौर ने वृध्द महिला का बनवाया आयुष्मान कार्ड”
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने जनचौपाल के दौरान वृद्ध महिला श्रीमति मीरा चंदानी जो कि 70 वर्ष से अधिक उम्र होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया। इसके साथ ही संपत्तिकर एवं कचरा बिलों का मौके पर ही सुधार कराया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं संबल कार्ड, वृध्दावस्था पेंशन, पी.एम.स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन पर्ची, जलप्रदाय, लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बी.एल.सी.विवाह पंजीयन, अतिक्रमण आदि के आवेदन शिविर में दिये गये। जिनका निराकरण करने के निर्देश महापौर ने संबधित अधिकारियों को दिये।
















